बांदा। निर्माणाधीन फिल्म हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान विवादों में घिरती नजर आ रही है। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज ने फिल्म में गढ़कुंडार के महाराजा खेत सिंह की भूमिका न दिखाए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि फिल्म के निर्देशक ने इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनकी भूमिका को हटा दिया। चेतावनी दी कि खंगार समाज पूरे बुंदेलखंड में पृथ्वीराज चौहान फिल्म के प्रदर्शन नहीं होने देगा। अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष कृष्ण किशोर सिंह खंगार की अगुवाई में शुक्रवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें कहा है कि यशराज बैनर के तले हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म सराहनीय कार्य है। लेकिन फिल्म में पृथ्वीराज के वीर सामंत एवं गढ़कुंडार के नरेश खेत सिंह खंगार जी की भमिका को नहीं दिखाया गया। फिल्म में उनके द्वारा किये गए शौर्य की अनदेखी की गई है। फिल्म में महराज खेत सिंह की भूमिका न दिखाया जाना उनका अपमान है। आरोप लगाया कि इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए गढ़कुंडार नरेश खेतसिंह खंगार की भूमिका को जानबूझकर काटा जा रहा है। मांग कि की पृथ्वीराज फिल्म में वीर खेतसिंह खंगार के अंश भी सम्मिलित किया जाए। चेतावनी दी कि खंगार क्षत्रिय समाज पूरे बुंदेलखंड में फिल्म के खिलाफहर स्तर पर विरोध करेगा। ज्ञापन देने वालों में श्यामबाबू सिंह खंगार, लालाराम सिंह खंगार, रामकिशोर सिंह खंगार, नोखेलाल सिंह खंगार, जितेंद्र सिंह खंगार, अरुण सिंह खंगार, भेला सिंह खंगार समेत तमाम लोग शामिल रहे। दो बोरिंग की
पृथ्वीराज चौहान फिल्म नहीं चलने देगा खंगार समाज