शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदेय स्थलों के निर्धारण को लेकर बैठक सम्पन्न

गोण्डा। अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में गोरखपुरफैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के लिए मतदेय स्थलों के प्रस्ताव को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षक निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र पंचायतवार और नगर क्षेत्र में बनाए गए मतदेय स्थलों के बारे में चर्चा की गई। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित किए मतदेय स्थलों के बारे में बताया गया तथा उनसे आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा निर्वाचन के लिए जनपद में कुल 12 मतदेय स्थलों का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षक निर्वाचन में 1232 पुरूष तथा 292 मतदाताओं सहित कुल 1524 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, भाजपा जिला महांमत्री अनुपम मिश्र, एनसीपी के पंकज कुमार तिवारी, रालोद के सिद्धदेव सिंह, सपा से राजेश दीक्षित व जितेन्द्र नाथ सप्पू, सीपीआईएम से राजीव कुमार, बसपा से अजय कुमार, भाकपा से कृष्णकान्त द्विवेदी तथा निर्वाचन कार्यालय से संजय सहाय व माधवराज उपस्थित रहे।