फर्रुखाबाद । सौ रोगों की एक दवाई घर पर रखो साफ सफाई स्लोगन के साथ स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ, यह कार्यक्रम 15 अप्रैल तक चलाया जायेगा। स्वच्छता को लेकर आंगनवाड़ी, आशा, और एएनएम सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक करेंगी।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दलवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देना इस पखवारे का मुख्य उद्देश्य है। नुक्कड़ नाटक, लोक संगीत, पेंटिंग, निबंध, बाद विवाद प्रतियोगिता और प्रदर्शनी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन में चिकित्सक दीपक कटारिया ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, और बताया कि साफ-सफाई रखने पर रोग नही होते। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानीटर शबाब रिजवी ने गंदगी जमा न करने की जानकारी दी। भोलेपुर में एएनएम नीतू राखी ने नाटक के माध्यम से खाना खाने से पहले हाथ धोने की जानकारी दी। यहां पर मलेरिया इंस्पेक्टर अशोक यादव, ब्लॉक कोल्ड चैन मैनेजर मानव शर्मा, सिविल अस्पताल लिंजीगंज के प्रतिरक्षण अधिकारी पीके चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। बताया गया कि दो से नौ अप्रैल तक श्रमदान, मरीजों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। 11 से 14 अप्रैल तक स्वच्छता को लेकर मरीजों की देखभाल करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्वास्थ्य, रक्तदान और अंगदान शिविर लगाया जायेगा ।गांव को खुले में शौच मुक्त कराने, घर पर साफ सफाई, सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ बनाने के लिये आशा और आंगनवाड़ी आदि को जागरूक के लिये लगाया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर भी टीम गठित की जायेगी, जिसमें चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, रोगी कल्याण समिति के सदस्य, कालेज के छात्र, समाजसेवी संगठन आदि को शामिल किया जायेगा। स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समिति का सहयोग लिया जायेगा, इसके लिये धनराशि भी व्यय की जायेगी।
सौ रोगों की एक दवाई, घर पर रखो साफ सफाई