इनडोर शूटिंग रेंज पर अज्यास को बढ़ेगी सुविधाएं

फर्रुखाबाद । यंग-ब्लड शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटे सैनिकों का सोमवार को सिखलाई रेजीमेंटल सेंटर में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसके सिंह सेंगर ने स्वागत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। अभ्यास के लिए और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने के लिए सेना अपने जवानों को लगातार तैयारी कराती है। हाल ही में सेना के आर्मी मार्कमैनशिप यूनिट मोह में शूटिंग चैंपियनशिप हुई थी। सभी इनफैट्री रेजीमेंट को जोन-वार उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम चार भागों में बांटा गया था। प्राथमिक चयन में 24 शूटर्स चयनित हुए। प्रशिक्षण बाद इनमें से 16 खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए21 से 28 मार्च तक मोह में हुई प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 20- 2. 20 मिनट का समय दिया गयाइन्होंने साधा निशाना एयर पिस्टल प्रतियोगिता में सिपाही सुखदीप सिंह ने सर्वाधिक 618 अंक हासिल किए। दस मीटर एयर रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में रेड टीम ने 1833 व ब्लू टीम ने 1823.3 अंक प्राप्त किए। दस मीटर एयर पिस्टल दोनों टीमों ने क्रमश- 1705 व 1690 अंक हासिल किए। शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे सिखलाई रेजीमेंटल सेंटर में जवानों का सोमवार को ब्रिगेडियर एसके सिंह सेंगर ने स्वागत कियाखिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। कर्नल आफ रेजीमेंट के दौरे की तैयारियां राजपूत रेजीमेंट के कर्नल ऑफ रेजीमेंट लेफ्टिनेंट जनरल सीपी पदभार ग्रहण करने क बाद पहली बार राजपूत रेजीमेंटल सेंटर में अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 अप्रैल को पहंचेंगे। यहां पर वह जेसीओ मेस में कीर्ति चक्र विजेता महावीर सिंह के नाम पर बने अतिथि गृह का उद्घाटन कर यूनिट को समर्पित करेंगे। दिव्यांग बच्चों को उपकरण भेंट किए जाएंगे। साथ ही वह पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ब्रिगेडियर पीसी मल्होत्रा ने सोमवार को सीओआर के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सीओआर के दो दिवसीय दौरे में जवानों के कल्याण की योजनाओं और ट्रेनिंग सुविधाओं पर विशेष जोर रहेगा। जेसीओ और जवानों के लिए बन रहे अतिथि गृह में दूसरी यूनिट से आने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों तथा पेंशनर्स को काफी सुविधा मिलेगी। इसी वर्ष अक्टूबर में प्रस्तावित रीयूनियन की तैयारियों की भी समीक्षा होगी।