इधर बहुत डर लग रहा है कहीं मेरी ईमेल का डाटा लीक न हो जाये। ईमेल में ऐसे-ऐसे आइटम हैं, जो कोई देख ले, पता नहीं क्या इमेज बनेगी मेरी। नाइजीरियन प्रिंस की कोई 58 ईमेल पड़ी हैं, जिनमें कहा गया है कि पचास करोड़ रुपये आपके हैं ले जाइये । नाइजीरिया के प्रिंस ने सिर्फ आपके ही लिये निकाल कर रखे हैं, पर पचास करोड़ लेने के लिए पचास हजार रुपये इस खाते में ट्रांसफर करवा दीजिये। ये मेल किसी को दिख जाये तो लोग क्या सोचेंगे कि ये जितना मूर्ख चेहरे से दिखता है, सच में उससे ज्यादा बड़ा मूर्ख है। बताओ कैसे-कैसे बेवकूफ बनाने वाले मेल इसके पास आते हैं। अक्लमंदों की इस दुनिया में मूखों की तलाश बहुत मुश्किल काम है। कैसे तलाशे जाते हैं मूर्ख। जी फेसबुक से, फेसबुक मूखों का अभयारण्य है। फेसबुक पर संदेश आता है कि अगले जन्म में आप क्या बनोगे। यह पता करने के लिए यहां बटन दबायें। इसे क्लिक करें। तीन क्लिकों में आपका सारा डाटा इस सवाल का जवाब देने वाले एप्लीकेशन के पास पहुंच जाता है। फिर जवाब आता है अगले जन्म में आप हेमा मालिनी बनेंगे। इस जन्म में कायदे से खुद भी न बन पा रहे हैं, अगले जन्म में हेमा मालिनी बन जायेंगे। इस जवाब को हासिल करने का जो बहुत खुशी-खुशी इंतजार करे, वह वैसा वाला मूर्ख ही है, जिसे नाइजीरियन प्रिंस पचास करोड़ का आफर कर सकता है। एक बार ताकत बढ़ाने वाला दवाओं पर एक लेख लिखने के लिए मैंने इस तरह की दवाओं पर गहरा शोध किया था। गूगल ने समझ लिया कि मैं वैसी दवाओं में नियमित दिलचस्पी रखता हूं। गूगल आप पर वैसी ही नजर रखता है, जैसी आपकी मां की नजर रहती है। गहरी-पैनी नजर है गूगल की। आप जो करते हैं गूगल पर, वह गूगल की स्मृति में दर्ज हो जाता है। एक बार ताकत बढ़ाने की दवा तलाश ली तो रोज ही पचास-सौ आफर ताकत बढ़वाने के आते हैं। मेरी ईमेल कोई चैक कर ले तो गलतफहमी हो सकती है कि इतनी ताकत बढ़ाकर कोई करेगा क्या। एक बैंक रोज चार मेल भेजता है आप बहुत सम्मानित कस्टमर हैं। अगर हमारे बैंक के कस्टमर बन जायेंगे तो और बहुत सम्मानित हो जायेंगे। मतलब बंदा अपना सिर धुने कि हमारा सारा सम्मान किसी बैंक का कस्टमर होने भर पर निर्भर है।तो हम वाकई में कर क्या कर रहे हैं। जी कुछ नहीं कर रहे हैं, कुछ करते हुए माने भी नहीं जायेंगे, जब तक आप इस बैंक के खाताधारक न बन जायेंगे। सम्मान की गारंटी सिर्फ तब ही मिल सकती है जब आप इस बैंक के कस्टमर बनें।
ईमेल की खिड़की से अजूबे दृश्य