अव्यवस्थाओं को लेकर लोहिया अस्पताल में मरीजों का हंगामा

फर्रखाबाद । मौसम के बदलने पर मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। चार दिन की छुट्टी के बाद लोहिया अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अव्यवस्था होने पर फिजीशियन कक्ष के बाहर खड़े मरीजों ने हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों की लाइन लगवाकर मरीजों को चिकित्सक के पास भेजा। यही हाल महिला चिकित्सालय का भी रहा। सुबह आठ बजे से ही मरीज तो अस्पताल पहुंच गये, लेकिन जनल सजन चिकित्सक अपने अपने कक्ष से गायब थे। पूछने पर बताया कि चिकित्सक अभी वार्डो में भर्ती मरीजों को देखने गये हैं। मरीजों ने चिकित्सक को दिखाने के लिये काउंटर पर पर्चे बनवाये, सुबह 10 बजे तक मरीजों की भीड़ हो चुकी थी। सुरक्षा और अस्पताल कर्मियों ने लाइन लगवाकर पर्चे का काम शुरू करवाया, इसके बाद चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगवाई। फिजीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, जर्नल सर्जन अपने -अपने कक्षों में मरीजों से घिरे थे। जल्दी दिखाने को लेकर चिकित्सक अशोक कुमार के बाहर मरीज हंगामा करने लगे। दवा काउंटर पर भी हंगामा होने पर लाइन लगवाकर वितरण कराया गया। यही हाल महिला चिकित्सालय में रहा। अस्पताल में चिकित्सक देरी से पहुंची तब तक मरीजों की संख्या अधिक हो गई थी तो अव्यवस्था होने पर महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सोमवार को करीब 1500 मरीजों के रजिस्ट्रेशन किये गये। महिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ कैलाश ने बताया कि मौसम के बदलने पर निमोनिया, दस्त, उल्टी, बुखार के सर्वाधिक सौ रोगों की बच्चे आ रहे हैं। मौसम को देखते हुए कमरे का तापमान रखना चाहिये। गर्मी के कारण बच्चे बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। पागल कुत्ते ने बच्चों सहित चार को काटा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मसेनी में एक पागल कुत्ते ने चार लोगों को काट लिया । बच्चों सहित लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने को लोहिया अस्पताल पहुंचे। सोमवार को छोटू दिवाकर, शिव कुमार, अनिल, अनुराग आदि लोग रेबीज लगवाये। इन लोगों ने बताया कि गांव में एक कुत्ता आया गया, जिसने उमेश के पालतू कुत्ते को काट लिया तो उसकी मौत हो गई। इसी कुत्ते ने उन लोगों को भी काट लिया।